CG DHAN KHARIDI: रायपुर। पूरे प्रदेश में धान खरीदी सेंटर के स्टाफ हड़ताल कर रहे हैं, इस बीच कृषि मंत्री राम विचार नेताम का बड़ा बयान आया है। उन्होंने एकदम साफ कह दिया कि सरकार किसानों के फायदे के लिए कुछ भी करेगी और जो भी किसान धान बेचने के लायक हैं, उनसे हर हाल में धान खरीदा जाएगा।
मंत्री नेताम ने बताया कि सरकार और अफसरों ने हड़ताल कर रहे स्टाफ से कई बार बात की, उन्हें मनाने की कोशिश की, पर लगता है वो अभी मानने को तैयार नहीं हैं। फिर भी सरकार अपना काम करेगी।
उन्होंने कहा, “किसानों की मेहनत और उनका फायदा सबसे जरूरी है। किसान को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जो हो सकेगा, वो करेंगे।”
कृषि मंत्री ने ये भी बताया कि राज्य सरकार ने हर जिले में इंतजाम कर लिया है कि अगर स्टाफ नहीं मानता है तो कैसे काम चलाया जाए। लोकल प्रशासन, सहकारी समितियों और जो भी मदद मिल सकती है, उससे धान खरीदी का काम सही से चलता रहे, ऐसा कहा गया है।
मंत्री नेताम ने फिर कहा, “हम धान खरीदी का काम रुकने नहीं देंगे। किसान का नुकसान न हो, बस यही
चाहते हैं।”
