Dhamtari News : जिले के छिपली और हरदीभाठा पंचायत को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, ’दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार’ से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर होंगे सम्मानित

Dhamtari News : शासन की योजनाओं (government plans)का बेहतर कि्रयान्वयन करके अन्य ग्राम पंचायतों (gram panchayats)के बीच नगरी ब्लाक (city block)के गाम छिपली और हरदीभाटा (Chhipli and Hardibhata)ने अलग पहचान बनाई है। दोनाें ग्राम पंचायतों को आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day)पर आज 24 अप्रैल को आनलाईन माध्यम से नगर पंचायत नगरी के भवन में नईदिल्ली (New Delhi)से सीधे सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर (National level)पर सम्मानित होने से धमतरी जिला (Dhamtari District)गौरवांवित हुआ है।पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धमतरी जिले के नगरी स्थित छिपली और हरदीभाठा पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से पुरस्कृत जाएगा। आंकलन वर्ष 2020-21 के तहत किए गए अच्छे कार्यों के लिए इन पंचायतों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसमें त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में ग्राम पंचायत की नियमित बैठक, महिला पदाधिकारियों की भागीदारी, विभागीय योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन, ग्राम सभा का नियमित आयोजन, शिक्षा, पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, बिजली, पानी, स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना शामिल है। इन उल्लेखनीय कार्यों को सराहने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित नगरी वनांचल के इन दोनों पंचायतों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जिले की अन्य पंचायतों के लिए इन्हें एक मिसाल माना है।गांव में हुए विकासपरक कार्य, समस्याओं का हुआ है निराकरण
ग्राम पंचायत छिपली और हरदीभाटा की आबादी लगभग 25-25 सौ है। ग्राम पंचायत छिपली के हृदयराम साहू, दुर्योधन ध्रुव, हेमलता नागरची, संगीता नवरंग, हरदीभाटा के शिवप्रसाद विश्वकर्मा, राम लहरे, मेहतरूराम, नारदराम ध्रव ने बताया कि हमारे गांव में विकासपरक कार्य हुए हैं। समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया गया