DHAMTARI : मनचले बाइकर्स, कानफोड़ू आवाज, और मुखौटें पहनने वाले सावधान ! होली, शब-ए बारात शांति समिति बैठक, कड़ी कारवाई की तैयारी

DHAMTARI: Crazy bikers, ear-splitting voices, and mask-wearers beware! Holi, Shab-e-Barat peace committee meeting, preparation for strict action
दीपक साहू/धमतरी। रंगो का त्यौहार होली आपसी भाईचारे एवं सौहाद्र पुर्ण वातावरण में मनाने प्रशासन ने आज शांति समिति की बैठक ली। जिसमें जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं नागरिकों ने अपना सुझाव देते हुए अवैध शराब की बिक्री रोकने,मनचले बाइक सवारों, हुड़दंगियों पर सख्त कार्यवाई करने सहित विभिन्न विषयों पर ध्यानाकृष्ट कराया।
दरअसल, शनिवार को कुरुद के मंगल भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक एसडीएम सोनाल डेविड की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें उन्होंने ने रंगों की त्यौहार एवं शबे बारात को शांति पूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील किया। साथ ही एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने 7 मार्च को होलिका दहन एवं 8 मार्च को होली व शबे बारात एवं 12 मार्च को रंग पंचमी पर्व के संबंध में नगर व क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ सौहाद्रपुर्ण वातावरण में होली मनाने अपील की गई। साथ ही विद्युत तार के नीचे होलिका दहन नही करने, केमिकल युक्त रंगों तथा मुखौटों का उपयोग ना करने, जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल न लगाने, किसी के धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाने कहा। ताकि नगर एवं क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे।नागरिकों ने अवैध शराब, सट्टा पर रोक लगाने तथा मनचले बाइकर्स, हुड़दंगियों पर सख्त कार्यवाई करने का सुझाव दिया। इसके अलावा नगर प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था करने की मांग की। कानफोड़ा डीजे, भोंपू, मुखौटे, गांजा, भांग आदि नशीले पदार्थो पर प्रतिबंध लगानें अपना सुझाव दिये ताकि जारी बोर्ड के परीक्षार्थियों को असुविधा ना हो। पानी का दुरूउपयोग ना हो इसका ध्यान रखनें भी अपील किया गया। चौक-चौराहों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनात करनें मांग की।टीआई दीपा केंवट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारो से सहयोग की अपेक्षा जताई।मुस्लिम समाज के कासम भाई, अय्यूब खान, मो इकबाल, शफी खान ने शबे बरात के मद्देनजर शांति समिति में अपने सुझाव देते हुए मजार के मार्ग पर पड़ने वाले मदिरा दुकान क्षेत्र में पुलिस बल व्यवस्था देने की बात कही। बैठक में मनीष साहू सभापति, डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, रघुसोनी, मनोज अग्रवाल एल्डरमैन, कृष्ण कांत साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा,कुरुद प्रेस क्लब अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा, धनसिंह सेन, गणेश साहू, यशवंत गंजीर,दीपक साहू,चन्दन शर्मा, बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानू चंद्राकर , खिलेंद चंद्राकर, उत्तम साहू, किशोर कुर्रे, तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, सी के साहू नायब तहसीलदार, निवेश कुरेटी नायब तहसीलदार, एस आई महेश साहू, सीजीपीडीसीएलल के एसई सुरेश कुमार कोसरे , सीएमओ दीपक खांडे, इंजी बी आर सिन्हा, दर्जनों गांव से कोटवार और कोतवारिन सहित नगर पंचायत, विद्युत विभाग व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।