Deputy CM Sharma statement on Naxalites: बीजापुर। आज बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में जारी मुठभेड़ में अब तक 03 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबल के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। जिस प्रकार गृहमंत्री अमित शाह जी का दृढ़ संकल्प है उनके संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक बस्तर सहित समूचा देश नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त होगा। भटके हुए लोगों से पुनः अपील है मुख्यधारा में लौट कर बस्तर के विकास एवं समाज की सेवा में भागीदार बने।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के घने जंगलों में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबल के जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जवानों ने अदम्य साहस और समर्पण के साथ इस अभियान को अंजाम दिया है।
गृहमंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरे देश को नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल विचारधारा से जुड़े भटके हुए लोगों से अपील की कि वे मुख्यधारा में लौटें और बस्तर के विकास एवं समाज की सेवा में सहभागी बनें। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की टीम मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चला रही है और अनुमान है कि कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है।
Tags
