chhattisagrhTrending Now

पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा – अनपढ़ हूं कहकर बच नहीं सकते

रायपुर। ED रेड पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि ऐसा कहकर कवासी बच नहीं सकते क्योकिं जब यह घोटाला हुआ था। तब कवासी आबकारी मंत्री थे। अब तक की जांच में जो सुबूत और नाम आए हैं उस आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला केस में ED ने शनिवार को 5 जगहों पर 15 घंटे तक छापेमारी की। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बेटे हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर रेड हुई। ED ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, कवासी और उनके बेटे समेत कुछ लोगों को समन जारी किया है।

छापेमारी के दूसरे दिन कवासी लखमा ने कहा कि सोमवार को उन्हें और उनके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ED का छापा राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैं बड़ा घोटाले को उजागर किया था, इसलिए छापा मारा गया है। चुनाव को देखते हुए भाजपा बदनाम करने की राजनीति कर रही है। मेरे घर से एक कागज तक नहीं मिला है।

वहीं लखमा ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। एपी त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने मुझको अंधेरे में रखा। अधिकारी जो दस्तखत लेकर आते थे, उस पर मैं सिर्फ दस्तखत करता था। अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: