chhattisagrhTrending Nowराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भड़के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कहा- उटपटांग बातें ना करें…

रायपुर। लोकसभा चुनाव का पहला चरण कल होने ही वाला है। इस बीच सियासी पारा भी बढ़ा हुआ है। सभी राजनेता दूसरे पर बयान बाजी कर रहे है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सल घटनाओं पर सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को कैसे पता चल रहा है कि यह फर्जी एनकाउंटर है। वहीं भूपेश के पूर्व की घटनाओं पर बयान देने की बात पर कहा कि यह उनका अभी का बयान है। उटपटांग बातें ना करें। ढाई सौ सड़कें, 90 पुल-पुलिया क्यों नहीं बनाए।

वहीं लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर होने वाले चुनाव की तैयारियों पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली घबराए हुए हैं, बदहवास हैं. उन्होंने फिर से हत्या की है। नारायणपुर में घर में घुसकर मारा है। सिविलियन को मार रहे हैं। दहशत फैलाना चाहते हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान में जितने सुरक्षा दल जा रहे हैं, वह सुरक्षित लौटकर आए, यह ईश्वर से प्रार्थना है। सबसे अपील है कि पुलिस के सभी निर्देशों को माने। अति उत्साह में कोई कुछ ना करें। जो सैनिक और सुरक्षाकर्मी हैं, वह भी अति उत्साह में ना आएं।

 

 

Share This: