![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/07/nbigam-750x450.jpg)
- संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने आदरांजलि दी, कहा शहीद कौशल यादव सम्पूर्ण देश के गौरव पुरुष
रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा राजधानी शहर रायपुर के काली माता मंदिर आकाशवाणी के समीप शहीद कौशल यादव चौक पर शहीद कौशल यादव का उनके शहादत दिवस पर नमन करने संक्षिप्त आयोजन रखा. आयोजन में पहुंचकर नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने शहीद कौशल यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शहादत दिवस पर नगर निगम संस्कृति विभाग की ओर से आदरांजलि दी. निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री तिवारी ने शहीद कौशल यादव को शहादत दिवस पर नमन करते हुए कहा कि शहीद कौशल यादव ना सिर्फ रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बल्कि सम्पूर्ण देश के गौरव पुरुष हैँ, जिन्होंने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिये अर्पण कर दिया.शहीद कौशल यादव का पुण्य स्मरण सदैव ससम्मान किया जाता रहेगा एवं सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं को देश के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने की राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा शक्ति प्रदान करता रहेगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं,महिलाओं, यादव समाज के पदाधिकारियों ने राजधानी के आकाशवाणी काली माता मन्दिर के समीप शहीद कौशल यादब चौक पहुंचकर देश के गौरव पुरुष शहीद कौशल यादव को उनके शहादत दिवस पर नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.