नई दिल्ली। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली 11 फ्लाइट को सोमवार को धुंध और कम दृश्यता की वजह से जयपुर और देहरादून डायवर्ट करना पड़ा। इन फ्लाइटों को ‘कैप्टन मिनिमा’ संचालन प्रक्रियाओं के तहत डायवर्ट किया गया है। इसके तहत अगर विपरीत मौसम लैंडिंग के वक्त न्यूनतम संचालन मानकों के पालन में बाधा डालता है तो फ्लाइट को डायवर्ट किया जाता है।
सुबह तक कुल आठ विमानों को को जयपुर और देहरादून जैसे अन्य शहरों में डायवर्ट किया गया। हालांकि दोपहर बाद यह संख्या 11 तक पहुंच गई। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी गई।
कहां कितनी दर्ज किया गया AQI?
दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दोपहर एक बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 तक पहुंच गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक द्वारका सेक्टर 8 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500, अशोक विहार में 497, मुंडका में 495, पटपड़गंज में 495, आनंद विहार में 495, सोनिया विहार में 491, आरके पुरम में 483, चांदनी चौक में 466 और आईटीओ में 447 दर्ज किया गया।