लिंगियाडीह में बार-बार तोड़फोड़ पर रोक की मांग, जन चेतना भारत पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Date:

बिलासपुर। लिंगियाडीह क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बार-बार सर्वे और तोड़फोड़ की चेतावनियों से नाराज स्थानीय नागरिकों के समर्थन में जन चेतना भारत पार्टी ने नगर निगम आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले चार माह में तीन अलग-अलग परियोजनाओं—सड़क चौड़ीकरण, नाले के ऊपर सड़क और अब कॉम्प्लेक्स व गार्डन निर्माण—के नाम पर एक ही क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों में भय, असुरक्षा और अविश्वास का माहौल बन गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि करीब 10 माह पूर्व सड़क चौड़ीकरण के नाम पर 150 से अधिक मकान और दुकानें तोड़ी गईं, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। प्रभावित परिवार अभी तक उस नुकसान से उबर नहीं पाए हैं और अब फिर से तोड़फोड़ की आशंका से भयभीत हैं। पार्टी ने कहा कि लिंगियाडीह को शासन द्वारा आबादी घोषित किया जा चुका है और यहां वर्षों से रह रहे लोगों को स्थायी पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए।

जन चेतना भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह चावला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे के अनुसार किसी का मकान नहीं तोड़ा जाना चाहिए और यथास्थान आवास की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने निगम प्रशासन से तोड़फोड़ की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने, प्रभावितों से संवाद कर पुनर्वास और व्यवस्थापन की ठोस पहल करने की मांग की। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: रूम हीटर से घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

CG FIRE NEWS: रायपुर। राजधानी के टाटीबंद इलाके में...

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भिलाई स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल...