UMAR NABI VIDEO : Why did Umar become a suicide bomber?
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के आरोपी आतंकी मोहम्मद उमर नबी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर नबी अंग्रेजी में बात करते हुए सुसाइड बॉम्बिंग को सही ठहराने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। वह अकेले कैमरे के सामने बैठा है और सिर हिला-हिलाकर बात कर रहा है।
वीडियो में उमर नबी कहता है कि लोग आत्मघाती बम हमले का सही मायने में समझ नहीं पाते और इसमें कई विरोधाभास और तर्क मौजूद हैं। वह आगे बताता है कि जब कोई व्यक्ति मृत्यु को निश्चित मान लेता है, तो वह खतरनाक मानसिक स्थिति में चला जाता है।
🚨 Terrorist Umar recorded a spine-chilling video before the Delhi blast, which has now come to light. pic.twitter.com/jX38wXcHw1
— OsintTV 📺 (@OsintTV) November 18, 2025
उमर नबी का कहना है कि ऐसी सोच किसी भी लोकतांत्रिक या इंसानी व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हो सकती, क्योंकि यह जीवन, समाज और कानून के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करती है।
इस धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जांच एजेंसियों ने आतंकी उमर की मां का डीएनए सैंपल लेकर पुष्टि की है कि कार चलाने वाला शख्स ही उमर नबी था। पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस केस का लिंक फरीदाबाद में बरामद 2900 किलो विस्फोटक से भी जुड़ा है।
विशेषज्ञों के अनुसार यह वीडियो आतंकियों के मनोविज्ञान को समझने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
