सीएम भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ED दफ्तर तक कर रहे थे पैदल मार्च
नई दिल्ली: सीएम भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर तक पैदल मार्च कर रहे थे।
मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने लोगों को बचाया जा रहा है और विपक्ष बचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम दबने वाले मे से नहीं है। सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी, तब इस से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।