Trending Nowशहर एवं राज्य

DOUBLE MURDER : राजधानी में दिल दहला देने वाली वारदात, मां-बेटे की गला रेतकर हत्या ..

DOUBLE MURDER : Shocking incident in the capital, mother and son murdered by slitting their throats.

नई दिल्ली। DOUBLE MURDER राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर-1 से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक घर में मां और उसके 14 वर्षीय बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप घर के नौकर पर लगा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रात के अंधेरे में दोहरी हत्या

DOUBLE MURDER यह भयावह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। मृत महिला की उम्र करीब 42 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, महिला की लाश बेडरूम में और उसके बेटे की लाश बाथरूम में मिली। वारदात को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया।

दरवाजा तोड़कर पुलिस ने देखा मंजर

DOUBLE MURDER सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस अंदर दाखिल हुई और कमरे का मंजर देख सन्न रह गई। चारों ओर खून फैला हुआ था, जिससे वारदात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

आरोपी नौकर गिरफ्तार

DOUBLE MURDER घटना के बाद से ही घर का नौकर फरार था। पुलिस को शक उसी पर था, जिसे कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में नौकर ने कबूल किया कि वह मालकिन की डांट से नाराज था और गुस्से में आकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

DOUBLE MURDER घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। पीड़ित महिला के पति ने ही पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। दोहरी हत्या की यह घटना सिर्फ एक घरेलू विवाद का परिणाम है या इसके पीछे कोई और साजिश भी है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है।

 

 

 

Share This: