DELHI BLAST PAK LINKED : White collar terrorist module with Pak links busted
नई दिल्ली। दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार पाकिस्तानी हैंडलर्स से जुड़े मिले हैं। जांच टीम के मुताबिक यह मॉड्यूल लंबे समय से राजधानी में नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश में था।
एजेंसियों को मौके से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कॉल रिकॉर्ड्स और डिजिटल कम्युनिकेशन से संदिग्धों की गतिविधियों के ठोस सुराग मिले हैं। preliminary जांच में पता चला है कि मॉड्यूल में शामिल लोग उच्च शिक्षित थे और खुद को सामान्य प्रोफेशनल के रूप में पेश करते थे ताकि किसी को शक न हो।
जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह ग्रुप सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए पाकिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड से सीधे संपर्क में था। शक है कि यह मॉड्यूल राजधानी में और भी हमलों की प्लानिंग कर रहा था।
एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार छापेमारी कर रही है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

