Delhi blast: दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाएगी  NIA की 10 सदस्यीय टीम, IPS विजय सखारे होंगे हेड…

Date:

Delhi blast: नई दिल्ली: दिल्ली में हुए ब्लास्ट की तह तक जाने के लिए NIA ने एक स्पेशल टीम बनाई है, जिसमें 10 लोग हैं। ये टीम पता लगाएगी कि धमाके के पीछे किसका दिमाग था, कौन लोग शामिल थे और उनका जाल कहां तक फैला है।

इस स्पेशल टीम में बड़े अफसर हैं – एक तो आईजी रैंक का है, फिर दो डीआईजी हैं, तीन एसपी हैं और बाकी डीएसपी लेवल के लोग हैं। ये टीम सबूत इकट्ठा करने से लेकर टेक्नोलॉजी की मदद लेने, फॉरेंसिक रिपोर्ट देखने और अलग-अलग राज्यों में फैले नेटवर्क की जांच करने जैसे सारे काम करेगी।

इस टीम को IPS विजय सखारे हेड करेंगे। वो देश के जाने-माने और तेज़-तर्रार अफसरों में से एक हैं। सखारे पहले भी कई मुश्किल और बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। उन्होंने पहले भी कई टेरर और अपराध के मामलों को सुलझाया है।

NIA के सूत्रों से पता चला है कि टीम ने ब्लास्ट वाली जगह से मिले सबूतों को देखना शुरू कर दिया है और अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...