Delhi blast: नई दिल्ली: दिल्ली में हुए ब्लास्ट की तह तक जाने के लिए NIA ने एक स्पेशल टीम बनाई है, जिसमें 10 लोग हैं। ये टीम पता लगाएगी कि धमाके के पीछे किसका दिमाग था, कौन लोग शामिल थे और उनका जाल कहां तक फैला है।
इस स्पेशल टीम में बड़े अफसर हैं – एक तो आईजी रैंक का है, फिर दो डीआईजी हैं, तीन एसपी हैं और बाकी डीएसपी लेवल के लोग हैं। ये टीम सबूत इकट्ठा करने से लेकर टेक्नोलॉजी की मदद लेने, फॉरेंसिक रिपोर्ट देखने और अलग-अलग राज्यों में फैले नेटवर्क की जांच करने जैसे सारे काम करेगी।

इस टीम को IPS विजय सखारे हेड करेंगे। वो देश के जाने-माने और तेज़-तर्रार अफसरों में से एक हैं। सखारे पहले भी कई मुश्किल और बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। उन्होंने पहले भी कई टेरर और अपराध के मामलों को सुलझाया है।
NIA के सूत्रों से पता चला है कि टीम ने ब्लास्ट वाली जगह से मिले सबूतों को देखना शुरू कर दिया है और अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।

