Delhi BJP Candidates List: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार (16 जनवरी) को एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 9 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। वहीं, बवाना से रवींद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी और त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच, संजय गोयल को शाहदरा से, अनिल वशिष्ठ को बाबरपुर से और प्रवीण निमेष को गोकलपुर (एससी) से चुनाव में उतारा गया है।
किसे कहां से मिला टिकट?
.jpg)
