मुख्यमंत्री से स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल से मंगलवार शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री को उन्होंने इस आशय का आभार पत्र भेंट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में खेल गतिविधियों के विकास के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों से छत्तीसगढ़ में खेल का शानदार माहौल बना है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन से छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान हासिल हुई है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनका एक पोट्रेट भी भेंट किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन झा, प्रभतेज सिंह भाटिया, विजय शाह, विनय बजाज, जी एस मूर्ति, अवधेश गुप्ता, तरुण एस परिहार सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...