Mahtari Dular Yojana : बच्चे बना सकेंगे अपना उज्जवल भविष्य, कक्षा 1 से लेकर कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा

Date:

Cg Mahtari Dular Yojana : राज्य सरकार द्वारा 14 मई को सीजी महतारी दुलार योजना 2022 (Cg Mahtari Dular Yojana) शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि सीजी महतारी दुलार योजना (Cg Mahtari Dular Yojana) वर्तमान शैक्षणिक सत्र से COVID अनाथों को कवर करेगी। यह योजना उन बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा (शिक्षा) और छात्रवृत्ति प्रदान करती है (Cg Mahtari Dular Yojana) जो कोरोनावायरस (coronavirus) के कारण अनाथ हो जाते हैं। आप इस लेख में सीजी महतारी दुलार योजना (Cg Mahtari Dular Yojana) की पूरी जानकारी के बारे में जानेंगे।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana)
सरकारी या निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी COVID अनाथ छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana)। राशि रु. कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 500, और रु कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 1000 (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) ।

छत्तीसगढ़ सरकार उन बच्चों की शिक्षा के लिए धन देगी जिनके माता-पिता की मृत्यु COVID-19 के कारण छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) के माध्यम से होगी। इन बच्चों को राजकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Government Swami Atmanand English Medium School) में दाखिले में भी प्राथमिकता दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना योजना क्या है? (What is Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana?)
Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana कोरोना संक्रमण (corona infection) में बेसहारा हुए ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वित्तीय वर्ष के दौरान कोरोना के कारण खो दिया है, या बच्चों के जीवन यापन की जिम्मेदारी उठाने वाले ऐसे परिवार जिनमें माता-पिता की मृत्यु हो गई हो। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) ऐसे में बच्चों को दूसरे के ऊपर आश्रित होना होगा। छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Government Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कोरोना महामारी (corona epidemic) में बेसहारा हुए बच्चों के लिए ‘महतारी दुलार योजना‘(Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) लॉन्च किया है। जिसके तहत कोरोना महामारी में जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खो दिया है, उन्हें शासन नि:शुल्क स्कूली शिक्षा प्रदान करेगी(Government will provide free school education), साथ ही पात्र छात्रों की हर माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) इस योजना की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2021-22 से होगी यह योजना इसी वित्तीय वर्ष से लागू की जाएगी। यदि आप इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

CG Mahtari Dular Yojana का उद्देश्य क्या है?
(Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का मुख्य उद्देश्य है कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए यह योजना लॉन्च की गई।(Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) जिसके तहत ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कोविड-19 की वजह से माता या पिता अथवा दोनों की मौत हो गई हो। उनके घर में कमाने वाले व्यस्क सदस्य नहीं होने के कारण अगर भरण-पोषण की समस्या से जूझ रहे बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा मिलेगी। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) छत्तीसगढ़ सरकार कोविड-19 के कारण अनाथ या निराश्रित बच्चों के लिए म्हातारी दुलार छात्रवृत्ति योजना के तहत निजी स्कूलों का सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।(Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को ₹500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति या वजीफा राशि प्रदान की जाएगी। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) वही कक्षा 1 से 12 तक प्रत्येक छात्र को ₹1000 प्रति माह की व राशि दी जाएगी। प्रदेश के कई हिस्सों से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि एक ही परिवार के कई लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ सकता है। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत सरकार कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़ का लाभ क्या है? (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana)
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का लाभ कोरोना संक्रमण में बेसहारा हुए ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वित्तीय वर्ष मार्च, (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) 2021 तक की अवधि में कोरोना के कारण खो दिया है।

  • छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई है।
  • पहली से आठवीं तक के ऐसे बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह और 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
    ऐसे बच्चे जिनके परिवार में कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है, उनकी पढ़ाई का जिम्मा भी राज्य सरकार उठाएगी ।
  • ऐसे बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी, उनसे कोई फीस नही ली जाएगी ।
  • छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाएगी।
  • प्रदेश के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा भी इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
  • शासकीय और प्राइवेट किसी भी स्कूल में पढ़ाई करने पर ये बच्चे इस छात्रवत्ति के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना का लाभ वह सभी बच्चे उठा पाएंगे जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु 2021 में हुई है।
  • छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना-2023 शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगा।

इंगलिश मीडियम स्कूल में प्राथमिकता (Priority in English medium school)
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत बेसहारा हुए ऐसे बच्चे राज्य में प्रारंभ किए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं। वहां आवेदन देते हैं (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) तो उन्हें प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। उनसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी पात्र बच्चों को प्रदेश के शासकीय स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी।

महतारी दुलार योजना स्कालरशिप कितनी मिलेगी? (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana)
इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई है। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) कक्षा पहली से आठवीं तक प्रतिमाह पांच सौ रूपये तथा कक्षा नवमी से बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 की पात्रता आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए। अभिभावक या फिर माता पिता की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई ।

इस योजना के अंतर्गत वह बच्चे भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनके माता-पिता की मृत्यु पहले हो गई हो लेकिन उनके अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई हो।
वह बच्चे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु पहले हो गई हो और दूसरे की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई हो।
माता- पिता का निधन पूर्व में हो गया था तथा उनके वैध अभिभावक की कोविड -19 से मृत्यु हुई हो।
कोविड -19 से मृत्यु , 2021 की अवधि में हुई।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना आवेदन करने की प्रक्रिया (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana)
मुख्यमंत्री महतारी दुलारी योजना का लाभ कोरोना संक्रमण में बेसहारा हुए ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वित्तीय वर्ष मार्च, 2021 तक की अवधि में कोरोना के कारण खो दिया है को दिया जायेगा। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) जिसके लिए जिला मुख्यालय, ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, और नगर-निगम में या आप समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया जायेगा। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) जहाँ आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा।

(Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) छात्र स्वयं या अभिभावक द्वारा अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सीधे आवेदन कर सकते हैं। (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) इस आशय की अधिसूचना स्कूल शिक्ष विभाग C.G. शासन द्वारा जारी कर दी गई है।

  • सर्वप्रथम आपको जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस जाना होगा।
  • अब आपको वहां से इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके पश्चात आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करने के बाद आपको इस आवेदन पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी के पास करना होगा।
  • इस प्रकार छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related