पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

Date:

उत्तर प्रदेश |में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र स्थित सांडी गांव में पुलिस ने बुधवार को खेत में एक पेड़ पर एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया है।पैलानी थानाध्यक्ष बलजीत सिंह ने गुरुवार को बताया, “परिजनों की सूचना पर बुधवार की दोपहर बाद प्रियंका (17) का शव खेत में एक नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। लड़की के परिजन आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं दे सके।
उन्होंने महज इतना बताया कि सुबह लड़की खेत में जाने के लिए घर से निकली थी।”सिंह ने बताया, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।”वहीं लड़की के पिता गजराज निषाद का ने कहा, “आत्महत्या की कोई वजह नहीं है। लगता है कि मेरी बेटी को किसी अनहोनी के बाद फांसी पर लटकाया गया है।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related