Trending Nowदेश दुनिया

पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

उत्तर प्रदेश |में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र स्थित सांडी गांव में पुलिस ने बुधवार को खेत में एक पेड़ पर एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया है।पैलानी थानाध्यक्ष बलजीत सिंह ने गुरुवार को बताया, “परिजनों की सूचना पर बुधवार की दोपहर बाद प्रियंका (17) का शव खेत में एक नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। लड़की के परिजन आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं दे सके।
उन्होंने महज इतना बताया कि सुबह लड़की खेत में जाने के लिए घर से निकली थी।”सिंह ने बताया, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।”वहीं लड़की के पिता गजराज निषाद का ने कहा, “आत्महत्या की कोई वजह नहीं है। लगता है कि मेरी बेटी को किसी अनहोनी के बाद फांसी पर लटकाया गया है।”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: