Danteshwari Temple theft case:माँ दंतेश्वरी मंदिर चोरी केस में CCTV से हुई चोर की पहचान, पुलिस ने की इनाम की घोषणा

Date:

Danteshwari Temple theft case: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित प्रसिद्ध माँ दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को अहम सफलता मिली है. 23 और 24 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. मंदिर पुजारी की सूचना पर 24 जनवरी की सुबह पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल जांच शुरू की गई.

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के निर्देशन में जिला पुलिस और फॉरेंसिक की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल 9 टीमों का गठन कर जांच की जा रही है. अब तक की जांच में शहर के 100 से अधिक शासकीय और निजी सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर के चेहरे की पहचान कर ली गई है.

पुलिस ने चोर के संबंध में सटीक जानकारी देने वाले व्यक्ति को 5,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही 4 से 5 पुलिस टीमें उड़ीसा और पड़ोसी जिलों में भी सघन तलाशी अभियान चला रही हैं. उल्लेखनीय है कि चोरी के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और जांच के चलते आम लोगों के लिए दर्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच जारी है और विवेचना में नई जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई और प्रगति से अवगत कराया जाएगा.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related