तबाही मचाने आ रहा चक्रवात ‘गुलाब’, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Date:

रायपुरः मौसम विभाग (Weather department)ने आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश (Heavy rain) को लेकर अर्लट जारी (Alert issued) कर दिया है. दरअसल, चक्रवात ‘गुलाब’ (Cyclone Rose) को लेकर कई राज्‍यों में चेतावनी जारी की गई है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. चक्रवात गुलाब का सर्वाधिक असर ओडिशा के दक्षिणी हिस्‍सों और आंध्र प्रदेश के उत्‍तरी क्षेत्रों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसे देखते हुए तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही राहत टीमों (Relief teams) को तैनात कर दिया गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ में रविवार को भारी बारिश (Heavy rain)की चेतावनी (Warning) दी गई है.

मूसलाधार बारिश का अनुमान

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में निचले इलाकों से लगभग 86,000 परिवारों को सुरक्ष‍ित राहत शिविरों में स्थानांतरित की योजना बनाई गई है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात ‘गुलाब’ के असर से रविवार (26 सितंबर) को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जिसे लेकर ओडिशा के उत्तरी अंदरुनी इलाकों, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी रविवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मछुआरों को दी गई तट पर न जाने की सलाह

इधर, पश्चिम बंगाल के कुछ तटवर्ती इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी की मानें तो अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. इसे देखते हुए मछुआरों को 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

भूस्‍खलन सहित बाढ़ की आशंका

चक्रवात ‘गुलाब’ 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ने का अनुमान है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने आगाह किया है कि चक्रवाती तूफान से प्रभावित जिलों में कई निचले इलाकों के डूब जाने का खतरा बना हुआ है. प्रभावित इलाकों की नदियों में भी उफान आ सकता है. साथ ही भूस्खलन को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही इसकी तीव्रता ‘तितली’ के समान ही होने की आशंका है, जिसने साल 2018 में भीषण तबाही मचाई थी.

इन इलाकों में दिखेगा असर

मौसम विभाग ने 26 सितंबर को दक्षिण ओडिशा, उत्‍तर आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके, तेलंगाना सहित छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. साथ ही पूर्वी राजस्‍थान, पश्चिम मध्‍य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...