CWG 2022: Murali Sreesankar wins Silver in Long Jump, Commonwealth Games
बर्मिघम। पुरुष लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने कमाल कर दिया. उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में सिल्वर मेडल जीता. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह 19वां पदक है. श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया.
भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है. श्रीशंकर ने मेन्स लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके साथ श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं.
