Trending Nowशहर एवं राज्य

POWERLIFTING : भारत के सुधीर का कमाल, पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार देश को दिलाया गोल्ड

POWERLIFTING: India’s Sudhir Kamal won gold for the country for the first time in Para Powerlifting
डेस्क। बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सुधीर ने कमाल कर दिया. उन्होंने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत गोल्ड जिताया. इससे पहले अब तक भारत ने इस श्रेणी में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. सुधीर ने 134.5 अंकों के साथ गेम्स रिकॉर्ड बनाया. सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. 

भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया. इसके बाद दूसरे प्रयास में सुधीर ने 212 किलो वजन उठाया. वहीं 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 

देश को मिला छठा गोल्ड और 20वां मेडल –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह छठा गोल्ड है. इससे पहले मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम ने गोल्ड जीता. वहीं यह कुल 20वां पदक है. 

Share This: