Trending Nowशहर एवं राज्य

CWG 2022 : लॉन बाउल्स के विमेन्स फोर मुकाबले में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास …

Creates history by winning gold in the Women’s Four match of Lawn Bowles…

डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में हो रहा है. इसमें भारत ने पांचवें दिन गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत ने लॉन बाउल्स के विमेन्स फोर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है. इस मैच में भारत के लिए रूपा रानी तिर्की ने अहम भूमिका निभाई. उनके साथ-साथ लवली चौबे, पिंकी और नयनमोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इस खेल में यह देश के लिए पहला गोल्ड मेडल है.

भारत ने लॉन बाउल्स के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत से ही टक्कर दी. लेकिन एक समय तक दक्षिण अफ्रीका ने भी बढ़त बनाए रखी. आखिरी राउंड से ठीक पहले भारत ने 5 अंकों की बढ़त बनाई और अंत में कुल 7 अंकों की बढ़त के साथ मैच जीत लिया. भारत की स्कीप  रूप रानी ने काफी अहम भूमिका निभाई. वे मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाती हुई नजर आईं.

भारत की इस जीत पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बाउल्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई.”

 

Share This: