Home Trending Now करोड़पति प्रत्याशी ने की बड़ी घोषणा, सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए

करोड़पति प्रत्याशी ने की बड़ी घोषणा, सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए

0

कवर्धा। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां प्रदेश और देश स्तर पर घोषणा पत्र जारी करते हैं। फिर वही घोषणा पत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। लेकिन लीक से हटकर और राजनीति में एक नई मिसाल पेश करते हुए बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा के विकास और सेवा के लिए अपनी ओर से गारंटी सेवा-संकल्प पत्र जारी किया।

बता दें कि, बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने आज अपने निवास स्थान से पत्रकार वार्ता कर सेवा संकल्प पत्र का विमोचन किया। 12 पन्नों के सेवा-संकल्प पत्र में भावना बोहरा ने स्वास्थ्य, महिला, शिक्षा, युवा और किसान समेत धार्मिक क्षेत्रों में सेवा कार्य करने की गारंटी दी है। भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने अपने गारंटी सेवा संकल्प पत्र में कुछ घोषणाएं की है। इसमें उन्होंने महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निशुल्क बस सेवा, स्वयं सहायता समूह के लिए भवन, मितानिनों के लिए भवन और महिलाओं के लिए कौशल केंद्र खोलने की बात कही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version