CRIME UPDATE : बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, लूँगी में लगाई दौड़ तो पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा ..

CRIME UPDATE: Bittu Bajrangi arrested, ran in lungi then police caught in film style..
हरियाणा के नूह में हुई हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बिल्कुल भी सामान्य नहीं हुई है. पुलिस को उसे पकड़ने के लिए काफी दौड़भाग करनी पड़ी है. दरअसल बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है.
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि फरीदाबाद में जैसे ही नूंह की CIA की टीम सादा वर्दी में हथियारों से लैस तीन गाड़ियों के काफिले के साथ बिट्टू के घर पर पहुंची. तो टीम को देख कर बिट्टू बजरंगी भागने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक पुलिसकर्मी बिट्टू के पीछे भाग रहे हैं और भारी भरकम शरीर वाला बिट्टू पुलिस के चंगुल से भागता हुआ दिखाई दे रहा है.
फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी
जिस गली में यह पूरी भागदौड़ हुई, वहां पुलिस की रेड से अफरा-तफरी भी मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बिट्टू पुलिस के चंगुल में आ ही गया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है की बिट्टू को पुलिस ने पकड़ा हुआ है और लेकर जा रही है.
सरकारी काम में बाधा डाली, अब हुआ अरेस्ट
आपको बता दें कि बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूह में अवैध हथियार अधिनियम व आईपीसी की संगीन धाराओं 148/149/332/353/186/395/397/506 IPC के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था. जानकारी के मुताबिक बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों ने नूंह में महिला पुलिस अधिकारी के सामने तलवार इत्यादि हथियारों से प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी. उसे पुलिस ने समझाया भी था लेकिन उग्र होकर उसने सरकारी काम में बाधा डाली.
पुलिस को बिट्टू के साथियों की तलाश
बिट्टू बजरंगी को नूंह पुलिस ने आज फरीदाबाद से पूछताछ के लिए पकड़ा था. लेकिन पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को अब तक उसके अन्य साथियों की तलाश है. पुलिस के पास उपलब्ध वीडियो से बिट्टू बजरंगी के साथियों को पहचान कर चिन्हित किया जा रहा है. इस वारदात में बिट्टू बजरंगी के साथ जो अन्य लोग थे उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
अब तक अलर्ट है पुलिस
वहीं फरीदाबाद साइबर पुलिस द्वारा इस मामले में सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण या भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से साफ कहना है कि किसी भी जाति/धर्म/वर्ग का कोई व्यक्ति यदि भड़काऊ भाषण या सोशल मीडिया पर पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
क्या है नूंह हिंसा का मामला?
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. लेकिन बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों की हिंसा में बदल गई. माहौल इतना गर्मा गया कि सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई.