CONGRESS BREAKING : आज कांग्रेस जारी कर सकती है CWC की लिस्ट, छत्तीसगढ़ से इन नेताओं का नाम पक्का ..

CONGRESS BREAKING: Today Congress can release the list of CWC, the names of these leaders from Chhattisgarh are confirmed ..
नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च अधिकार प्राप्त समिति (CWC) की बुधवार को घोषणा हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें छत्तीसगढ़ से प्रभारी शैलजा और सीएम होने के नाते भूपेश बघेल का नाम पक्का माना जा रहा है। अब देखना ये होगा कि किन नेताओं को सीडब्ल्यूसी की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष पद संभालने के 10 महीने बाद यह सूची जारी होने की संभावना है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीडब्ल्यूसी सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और इस बार इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खड़गे की नई टीम में कई बड़े बदलाव से राजनीतिक पार्टियों के नेता भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि 50 साल से कम उम्र के कई नेताओं को पार्टी में अहम भूमिका मिलेगी। कांग्रेस पार्टी ने एक राज्य, एक प्रभारी फॉर्मूले की भी योजना बनाई है। दरअसल, इस साल 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बैठक आयोजित हुई थी। उसमें सर्वसम्मति से खड़गे को कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सभी सदस्यों को नामित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। करीब 10 महीने बाद सीडब्ल्यूसी सूची को फाइनल रूप दे दिया गया है। सीडब्ल्यूसी में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 35 करने की भी योजना बनाई गई है। सीडब्ल्यूसी लिस्ट जारी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।