Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME NEWS : सोशल मीडिया पर मौत की तारीख लिखकर युवक ने की आत्महत्या

जगदलपुर। jagdalpur news  शहर के राउतपारा में रहने वाले लापता युवक किशन गुप्ता youth kishan gupta का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। कोतवाली टीआई एमन साहू  Kotwali TI Eman Sahu का कहना है कि नदी से शव बरामद कर लिया गया है। इधर किशन ने आत्महत्या suicide  से पहले अपने घर पर एक सुसाइड नोट suicide note  छोड़ा था इसमें कुछ लोगों से पैसे उधार लेने की बात लिखी हुई है। इसके अलावा उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी अपने जन्मदिन की तारीख के साथ 25 मार्च की तारीख अपडेट की है इसमें मौत की तारीख के सामने मोमबत्ती का सिंबल बनाया है, किशन ने इसी दिन आत्महत्या suicide की।

किशन महज 21 साल का था और इस पर इतना भी कर्ज सिर्फ 1 से 1.50 लाख ही था। ऐसे में अब सुसाइड नोट और दोस्तों के बयानों के आधार पर पुलिस यह जानने में जुटी हुई है कि किशन ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। इधर किशन को जानने वाले दोस्तों का कहना है कि किशन बेहद साधरण लड़का था और वह किसी बुरी संगत में भी नहीं था। उसे गेमिंग का शौक था ऐसे में वह ज्यादातर समय गेमिंग में ही बिताता था। आत्महत्या suicide से पहले भी उसने सोशल मीडिया एकाउंट social media  में जन्मदिन की तारीख और मौत की तारीख अपडेट की है उसके नीचे उसने अपने सोशल मीडिया social media channel  चैनल में डाले गए गेम के वीडियो का लिंक डाला है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: