CRIME NEWS: एनकाउंटर में ढेर जाहिद मामलें में हुआ बड़ा खुलासा

Date:

CRIME NEWS: गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर में क्षेत्र में नोएडा एसटीएफ व जिला पुलिस की कार्रवाई में ढेर दो आरपीएफ जवानों का कातिल बदमाश जाहिद तस्करी की गई शराब को लेकर हिमगिरि एक्सप्रेस से पटना जाने वाला था। जाहिद के पटना जाने की सूचना नोएडा यूनिट की एसटीएफ को हो गई थी। एसटीएफ ने जानकारी पक्की करने के बाद उसको घेरने की प्लानिंग की तत्पश्चात एसटीएफ ने इसकी सूचना जिला पुलिस को दी। इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने दिलदारनगर जीआरपी के साथ एसटीएफ ने बदमाश जाहिद को कुशीनहर पुलिया पर घेर लिया।

CRIME NEWS: जाहिद के बारे में जो बात सामने निकल कर आ रही है। उसके हिसाब से एसटीएफ द्वारा ढेर किया गया जाहिद काफी शातिर किस्म का बदमाश था। अधिकारियों ने बताया कि जब एसटीएफ ने जाहिद को तलाशी देने के लिए कहा तो जाहिद ने अपने साथी के साथ एसटीएफ व पुलिस टीम फायर करने लगा। एसटीएफ के मुताबिक जाहिद ने अपने पिस्टल से तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोली पुलिस के जवानों को लगीं जवाबी कार्रवाई में जाहिद ढेर हो गया। एसटीएफ के मुताबिक पुलिस की गोली जाहिद के पैर में लगी। एक गोली जाहिद के सीने में लगी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

CRIME NEWS: पुलिस के अनुसार बिहार निवासी जाहिद निशाने का पक्का था। उसका निशाना सटीक लगता था। तभी उसके द्वारा चलाया गया गोली जीआरपी के दो जवानों को जा लगी। जिनका इलाज चल रहा है पुलिस ने बताया की जाहिद के पास देशी पिस्टल, दो कारतूस, तीन खोखा व काले बैग में 139 अदद ट्रेटा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ था। पुलिस ने बताया की दो आरपीएफ जवानों की हत्या में तेरह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था। जिसमें आठ लोग नामजद थे। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक लाख का इनामी और मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद फरार था। एक और नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...