CRIME NEWS : दारू के लिए पैसे नहीं देने पर शराबियों ने कर दी युवक की पिटाई

Date:

जांजगीर।  आजकल शराब पीकर हुड़दंग मचाना तो आम बात सी हो गई है। पैसे ख़त्म हो जाए तो दूसरों को पैसों के लिए तंग करना। एक ऐसा हो मामला जांजगीर चापा का है। सड़क किनारे खड़े युवक के पास शराब के नशे धूत में 2 दाेस्त पहुंचे और उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगे। लेकिन युवक के रुपए देने से इंकार किया तो दोनों शराबी युवक उसके साथ मारपीट कर वहां से भाग निकले, इधर घटना के बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

सीबीएसई काॅलोनी में रहने वाला युवक सौरभ नायडू मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे अपने दोस्त परदेशी सिदार के साथ काॅलोनी के बाहर खड़े हाेकर बात रहा था, इसी बीच तिलक नगर का रहने वाला युवक तनेश्वर साहू अपने दोस्त अविनाश महंत के साथ सौरभ के पास पहुंचा और उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगा। सौरभ ने उन्हें रुपए देने से इंकार कर दिया तो तनेश्वर और अविनाश उसके साथ गाली-गलौज करने लगे।

सौरभ के विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और वहां से भाग निकले। इधर घटना के बाद वह सौरभ थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी तनेश्वर साहू और अविनाश महंत के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर विवेचना में लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related