CRIME NEWS: शराब … गाली-गलौज और फिर हत्या, नशे में धुत आरोपियों ने अपने दोस्त को उतरा मौत के घाट, पढ़े पुरी खबर …

Date:

CRIME NEWS: बालोद. छत्तीसगढ़ में तीन दोस्तों ने शराब पार्टी में गाली-गलौज के बाद अपने ही दोस्त को खौफनाक सजा दी. शराब के नशे में धुत आरोपियों ने अपने दोस्त यशवंत की गला दबाकर हत्या कर दी. और फिर मृतक के शव को खेरूद नदी के किनारे दफनाया दिया. पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से मृतक यशवंत का शव अधनग्न हालत में बरामद हुआ है. मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है.

गाली-गलौज और हत्या

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार (6 अप्रैल) की है, यशवंत और उसके तीन दोस्त मनीष, साहिल और ईमन सिकोसा भट्ठी से शराब लाकर खेरुद नदी पर पार्टी करने लगे. इस दौरान यशवंत और तीनों के बीट किसी चीज पर विवाद हो गया, बात गाली गलौज तक जा पहुंची. इसके बाद तीनों ने मिलकर यसवंत की हत्या कर दी. आरोपियों ने उस रात शव को नदी किनारे रेत में दफन कर दिया.

गड़े शव को निकालकर दोबारा दफनाया
अगले दिन जब तीनों का नशा खत्म हुआ तो वे दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से बदबू आ रही थी, किसी को शक नहीं हो इसके लिए यशवंत के शव को बाहर निकलकर दूसरी जगह फिर से दफनाया.

मृतक यशवंत नेताम अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था. यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को निशानदेही पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस, राजस्व और फोरेंसिक की टीम आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. जहां शव को नदी से खोदकर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

गिरफ्तार आरोपी के नाम
मनीष कुमार ठाकुर ग्राम कोटगांव
शाहिल कुमार कवर डेंगरापार गांव
ईमन कुमार कवर डेंगरापार गांव

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Biranpur violence case: ढाई साल बाद पहला गवाह पेश, मृतक भुनेश्वर साहू का बड़ा भाई ने दिया गवाही…

Biranpur violence case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा...

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान योजना में अनियमितता, वरदान हॉस्पिटल समेत 8 अस्पतालों पर कार्रवाई.. 

Ayushman Bharat Scheme:  रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य...