chhattisagrhTrending Now

CRIME NEWS: एक ही मंदिर में 3 बार चोरी, ताला तोड़कर तीन दान पेटी उड़ा ले गए चोर

CRIME NEWS: जांजगीर चांपा। नहरिया बाबा मंदिर नैला में लाखों रुपए की चोरी हो गई चोरों ने बीती रात मंदिर परिसर के अंदर बने भवन का ताला तोड़कर तीन दान पेटी को पार कर दिया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरों का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में आया है। पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई है। सुबह जब पुजारी ने देखा कि मंदिर परिसर के भवन जहां दान पेटी रखा था उस कमरे का ताला टूटा हुआ है । इसके बाद मंदिर प्रबंधन समिति को सूचना दी गई। फिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी।

तीन दान पेटी को लेकर फरार

कोतवाली थाना व नैला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार वीडियो में तीन युवक चोरी करते दिख रहे हैं। मंदिर परिसर के पीछे बने भवन के दरवाजे से दो लोग भवन में प्रवेश किए फिर एक मंदिर परिसर के अंदर से प्रवेश कर ताला को तोड़कर तीन दान पेटी को लेकर फरार हो गए।

दान पेटी में थे लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए

वहीं पुजारी के मोबाइल को भी ले गए। बताया जा रहा है कि तीनो चोर अपने चेहरे में कपड़ा बांधे हुए थे। चोरों का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, चोर कैमरा को भी ढकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसके पहले भी मंदिर परिसर में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है।

मंदिर प्रबंधन द्वारा दान पेटी रखी जगह में सीसीटीवी नहीं लगाया गया था। मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार दान पेटी में लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए रहा होगा। पुलिस मामले में लोगों व समिति के सदस्यों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई है।

birthday
Share This: