
CRICKET NEWS: लंदन, 14 जून 2025: दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल के ICC खिताबी सूखे को खत्म किया। यह उनकी 1998 के बाद पहली बड़ी ICC ट्रॉफी है।
मैच का रोमांच
दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला था, जो लॉर्ड्स में चौथी पारी में अब तक का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क (3/66) और पैट कमिंस (1/59) ने शुरूआत में दबाव बनाया, लेकिन एडन मार्करम की शानदार 136 रनों की पारी और कप्तान टेम्बा बवुमा की 66 रनों की जुझारू पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचाया। काइल वेरिन ने अंतिम रन बनाकर जीत पक्की की।
कगिसो रबाडा का जलवा
दक्षिण अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का योगदान अहम रहा। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 5/51 और दूसरी पारी में 4/59 शामिल हैं। रबाडा WTC फाइनल में पांच विकेट लेने वाले पहले दक