CRICKET DESK: Virat’s new look in T20, picture surfaced
डेस्क। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर (मंगलवार) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है. जहां एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम जमकर अभ्यास कर रही है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ी मोहाली पहुंच चुके हैं. रविवार को बाकी खिलाड़ियो के पहुंचने के बाद भारतीय टीम भी अभ्यास करना शुरू कर देगी.
इस सीरीज में विराट कोहली पर फैन्स की निगाहें होंगी जो फॉर्म में लौट चुके हैं. खास बात यह है कि विराट कोहली ने इस टी20 सीरीज से पहले अपना नया हेयरकट भी करवाया है. क्रिकेट फैन्स को कोहली का यह हेयरस्टाइल काफी भा रहा है और सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछा –
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन के अलावा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की भी दहलीज पर हैं. विराट कोहली यदि 62 रन बना लेते हैं तो वह मौजूद कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे. फिलहाल कोहली ने 468 मैचों में 53.81 की औसत से 71 शतक और 124 अर्धशतकों के साथ 24002 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने भारत के लिए 504 मैच खेलकर 45.57 की औसत से कुल 24002 रन बनाए थे.
11 हजार टी20 रन बनाने के करीब –
इसके अलवा कोहली टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरा करने से महज 98 रन दूर है. यदि वह 98 रन बना लेते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम फिलहाल 349 टी20 मैचों में 40.37 की औसत से 10902 रन दर्ज हैं, जिसमें छह शतक और 80 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
कोहली का खत्म हुआ था शतकीय इंतजार –
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा. कोहली एशिया कप के जरिए अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे थे. इसी कड़ी में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बना डाले थे. इससे पहले कोहली ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बनाया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल:
पहला टी20- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20- 25 सितंबर, हैदराबाद