Credit card changes 2025 : क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरुरी खबर … 1 अप्रैल से जाएंगे है कुछ बैंक के नियम! जानें डिटेल्स

Credit card changes 2025 : नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2025 से देश के कई दिग्गज बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव कर सकते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका असर आपको देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एक्सिस बैंक अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव कर सकता है। जिसका असर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को देखने को मिल सकता है।
क्रेडिट कार्ड पर क्या होगा बदलाव?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड- 1 अप्रैल 2025 से देश की दिग्गज सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिवाइज कर सकती है। पहले एसबीआई कार्ड यूजर्स को स्विगी का इस्तेमाल करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे। लेकिन अब इसे घटाकर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स किया जा सकता है।
वहीं एसबीआई के एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड में अभी 100 रुपये खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे। लेकिन अब इसे कम कर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स किया जाएगा। वहीं सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में 30 पॉइंट्स मिलते है। लेकिन अब इसे घटाकर 10 किया जा सकता है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक- इस बैंक द्वारा अभी क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। जिसके तहत ग्राहक महाराजा पॉइंट्स का लाभ उठाते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब यह कार्ड 31 मार्च 2025 से बंद किए जा सकते हैं।
एक्सिस बैंक- मीडिया रिपोर्ट की माने तो, एक्सिस बैंक अभी विस्तारा क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है। इसमें बैंक जल्द बदलाव कर सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि 18 अप्रैल 2025 से कार्ड को रिन्यू करने के लिए एनुअल फीस नहीं लगाया जाएगा। वहीं कार्ड यूजर्स के लिए महाराजा क्लब की सदस्यता भी बंद कर दी जाएगी।
हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने कई फायदे हो सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से हुए भुगतान का पैसा, आपके खाते से अगले महीने काटा जाता है। वहीं हर क्रेडिट कार्ड में खर्च करने की अलग-अलग लिमिट रखी गई है। इसे इस्तेमाल करने से यूजर्स को कई तरह के फायदे होते हैं।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। अलग-अलग इस्तेमाल पर आपके रिवॉर्ड पॉइंट भी अलग हो सकते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट के अलावा आपको इसमें कैशबैक का लाभ मिल जाता है।
इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्कोर में सुधार करने में मदद करता है। इसके साथ ही इमरजेंसी पर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको ट्रैवल, शॉपिंग और कई तरह की खरेदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कई तरह के लाभ मिलते हैं।