chhattisagrhTrending Now

सड़क हादसे में हुआ गौ- तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, पिकअप में 10 गायों को बांधकर ले जा रहा था चालक

अंबिकापुर। अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे के बाद गौ- तस्करी का खुलासा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप एवं ट्रक के बीच अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में भिड़ंत हो गइई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पिकअप की जांच की तो उसमें 10 गायों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया था। पुलिस एवं गौसेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने गायों को मुक्त किया। एक गाय की मौत भी हो गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सांडबार बेरियर के पास बीती रात करीब 1 बजे एक ट्रक और पिकअप वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से भाग निकले। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पिकअप में गायें बंधी हुई मिलीं। गायों के पैरों को क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। पिकअप में 10 गायों को ठूंसकर भरा गया था। मौके पर माँ महामाया पुनर्वास केंद्र, गौ सेवा मंडल और बेजुबान संस्थान के सदस्यों ने पुलिस की मदद से गायों को मुक्त कराया। जिस तरह से तस्करों ने गायों के चारों पैर कसकर बांध रखे थे और उन्हें ठूंसकर पिकअप में भरा था, उससे अंदेशा है कि गायों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। पिकअप में ही एक गाय की मौत हो गई थी। नौ अन्य गायों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने सभी जीवित गायों को नगर निगम के काऊ कैचर वाहन में लोड कर गौशाला गौ आश्रय धाम के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल फरार वाहन चालकों और तस्करों की तलाश जारी है। मामले में एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि रात डेढ़ बजे मणिपुर पुलिस को गायों के तस्करी की सूचना मिली थी। एक गाय की मौत हो चुकी है। पुलिस को गायों को कोलकाता ले जाने की सूचना मिली है। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम 11 टी एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु पर्यवेक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक घटना के बाद से फरार है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: