Trending Nowशहर एवं राज्य

COVID-19: इस जिले के निगम व पालिका में नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इधर रायपुर में होटल, ढाबे और बेकरी रात 12 बजे तक देगी सेवाएं

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। संक्रमण की थमती रफ्तार को देखते हुए राजधानी में लागू नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है। अगर बात करें दुर्ग जिले की तो वहां निगम व पालिका में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। जबकि बाकी क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है। यह आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किया है।

रायपुर में नाइट कर्फ्यू हटा

गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक राजधानी में अब पहले की तरह बाजार और दुकानें खुलेंगी। क्यों कि प्रशासन ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है। इसके साथ ही होटल, ढाबे और बेकरी के रात 12 बजे तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। नए आदेश को रायपुर के कलेक्टर ने जारी कर दिया है।  संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस छूट का ऐलान किया है। 5 जनवरी से रायपुर में नाइट लागू किया गया था। अब 28 जनवरी से नए नियम के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: