Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल से मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने की सौजन्य भेंट

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से गत दिवस दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ भवन पहुंचकर मध्य-प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव से राज्यपाल सुश्री उइके ने राज्य के शिक्षा व्यवस्था, विश्वविद्यालयों की प्रगति एवं नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की। इसके अलावा प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. यादव ने राज्यपाल सुश्री उइके को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने डॉ. यादव को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Share This: