Corona Update: आज प्रदेश में मिले 26 नए मरीज, 1 की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन

Date:

रायपुर।  (Corona Update) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 26  नए मरीजों की पहचान हुई ह।  वहीं 31 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है।

(Corona Update)  प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग  से 1, राजनांदगांव से 1, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 3, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 2, कोरबा से 3, जांजगीर -चांपा से 2, कोरिया से  4, जशपुर से 1, बस्तर से 1,  दंतेवाड़ा से 2, कांकेर से 1, बीजापुर  से 3  नए मरीज शामिल है।

(Corona Update) बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 014 हो गई है , जिसमें से 346  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 91 हजार 108 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13560 मरीजों की जान चली गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related