Trending Nowदेश दुनिया

CORONA IN INDIA : कोरोना संक्रमित 39 मरीजों की मौत, देश में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस

39 corona infected patients died, more than one lakh active cases in the country

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी है. भारत में गुरुवार को 18 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए केस मिले हैं.

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.34 फीसदी है. नए केसों में से 23.69 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं.

कोविड की वजह से बीते 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है.

देश में कोरोना के 1.04 लाख एक्टिव केस –

देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 04 हजार 555 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 4 हजार 953 की वृद्धि हुई है.

उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की कुल 14 लाख 17 हजार 217 खुराकें दी गईं हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 4,52,430 सैंपल की जांच की गई है.

Share This: