Trending Nowशहर एवं राज्य

CONTROVESRY : सिंगर अरमान मलिक के ट्वीट पर आया यूटूबर अरमान मलिक और परिवार का करारा जवाब

Controversy: YouTuber Armaan Malik and family’s befitting reply on singer Armaan Malik’s tweet

यूट्यूब के गलियारों में इन दिनों एक नाम हर तरफ छाया हुआ नजर आ रहा है, वह नाम है यूट्यूबर अरमान मलिक का. अरमान मलिक वह हैं जो अपनी दो शादियों के चलते लोगों को हमेशा एंटरटेनमेंट का डोज देते नजर आते हैं. दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां इंटरनेट पर कोई ना कोई वीडियो शेयर करती दिखाई देती हैं.

आज हर तरफ इनके ब्लॉगिंग से लेकर गाने के कई वीडियोज़ वायरल होते नजर आ रहे हैं, इन्हीं सभी चीजों से परेशान होकर बीते दिनों सिंगर अरमान मलिक ने अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालते हुए इन लोगों पर इनका नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. ऐसे में अरमान मलिक और उनके परिवार ने सिंगर अरमान मलिक को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

यूट्यूबर अरमान मलिक का आया रिप्लाई –

सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर अरमान मलिक और उनके परिवार पर हल्ला बोलते हुए कहा था कि “मीडिया इन्हें अरमान मलिक कहना बंद करें क्योंकि उनका नाम संदीप है… मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करना बंद कीजिए.. सुबह सुबह उठकर ऐसी खबरें पढ़ने से नफरत हो गई है. साथ ही साथ मुझे घिन भी आने लगी है”. सिंगर अरमान मलिक के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने उनके लिए एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि अगर आपका परिवार फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता तो दूर-दूर तक शायद आपको कोई पहचानता भी नहीं.

सिंगर अरमान मलिक को लेकर क्या बोला यूट्यूबर अरमान –

यूट्यूबर अरमान मलिक ने आगे कहा- ‘मैंने आपके नाम का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं किया है. दुनिया में करोड़ों अरमान मलिक हैं. और मेरे चाहने वाले अच्छे से जानते हैं कि मेरा दूसरा नाम संदीप भी है. तो उन्हें यह बात बताने की जरूरत नहीं है. हमने आपके गाने सुने जरूर हैं, लेकिन हम अनु जी से इतना प्यार करते थे इस वजह से आप से भी प्यार किया. आप मुझ से 5 साल छोटे हो… और आपकी घिन वाली बात मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी..’. साथ ही पायल मलिक और कृतिका मलिक ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. और एक्टर को वायरल ट्वीट को लेकर खूब लताड़ा है.

 

 

 

 

 

 

Share This: