कांग्रेस में अब राज्यसभा की सीट को लेकर घमासान

Date:

एर्नाकुलम: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद असंतुष्ट गुट G-23 का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि अब दक्षिण भारत में भी कांग्रेस खेमे में गुटबाजी शुरू हो गई है. केरल में राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद दो कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. केरल कांग्रेस की महिला विंग की प्रमुख जेबी मैथर के राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद केरल कांग्रेस के सीनियर नेता केवी थॉमस के बेटे बीजू थॉमस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को तीखी प्रतिक्रिया दीकिया धांसू डांस राज्यसभा सीट से जेबी मैथर का नाम जुड़ते ही पार्टी का वर्ग केवी थॉमस के खिलाफ हो गया. इसके बाद बीजू थॉमस ने कहा कि पार्टी नेतृत्व संकट का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि जेबी मैथर को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पार्टी के विभिन्न वर्गों में नाराजगी है. बीजू थॉमस ने तंज कसते हुए कहा कि जेबी मैथर जैसे लोग पार्टी के अंदर विभिन्न पदों पर हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें पर्याप्त नेताओं की कमी है.कोविड के सिर्फ 16 नए मामले सामने आए बीजू थॉमस ने कहा कि महिला कांग्रेस सदस्य मैथर ने लिखा था कि पार्टी को बचाने के लिए मेरे पिता को मार दिया जाना चाहिए. इस बयान से हम सभी को दुख हुआ है. बीजू थॉमस यह भी पूछते हैं कि क्या पार्टी की संस्कृति एक निश्चित उम्र पार करने के बाद सीनियर नेताओं को मारना है. वह आगे कहते हैं कि पार्टी के अंदर उनके पिता की उम्र या उससे अधिक उम्र के कई लोग हैं. इस बीच केवी थॉमस ने भी अपने बेटे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये उनके बेटे की अपनी निजी राय है. उन्होंने कहा, “हम अपनी राय रखने वाले परिवार हैं. बीजू थॉमस ने अपनी राय व्यक्त की. मैं हमेशा एक कांग्रेस कार्यकर्ता रहूंगा जो पार्टी के फैसलों का पालन करेगा. बता दें कि कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी, माकपा के नेता के सोमप्रसाद और एलजेडी के नेता एमवी श्रेयंस कुमार का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है. इसके बाद राज्य की तीन राज्यसभा सीटें खाली हो जाएंगी. इन तीनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 मार्च है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related