Controversial Statement : 4 बच्चे पैदा करें हिंदू, दो RSS के लिए और दो VHP को सौंप दें, साध्वी ऋतंभरा का विवादित बयान

Date:

Produce 4 Hindu children, hand over two to RSS and two to VHP, controversial statement of Sadhvi Ritambhara

नेशनल डेस्क। कट्टर हिंदूवादी नेता साध्वी ऋतंभरा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने देश की सभी हिंदू महिलाओं से चार-चार बच्चे पैदा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि इनमें से दो बच्चे राष्ट्र को समर्पित कर दिए जाएं। ऋतंभरा ने कानपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपने तो दो बच्चे पैदा किए है ना, हम दो हमारे दो। मेरा निवेदन है हिंदू समाज के बंधुओं, दो संतानें नहीं, चार संतानों को जन्म दीजिए। दो संतानें राष्ट्र के लिए समर्पित कीजिए।’

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो जाएगा तो भारत जल्द ही ‘हिंदू राष्ट्र’ बन जाएगा। ऋतंभरा ने आगे कहा कि कहा ‘वे दोनों (संतान) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित सेवक बनेंगे।’ उन्होंने कहा ‘श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है और हमें कण-कण को, जन जन को राममय बनाना है।’

साध्वी ऋतंभरा ने बाद में दीं ये दलीलें –

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में साध्वी ऋतंभरा ने अपने बयान के समर्थन में दलील देते हुए कहा कि आप अगर भारत के अतीत को देखोगे तो तमाम बच्चे देश के लिए अपने आपको समर्पित करते थे। उनके माता-पिता को भी बहुत परेशानी नहीं होती थी क्योंकि उनकी परंपरा चलाने के लिए और भी संतानें होती थीं, लेकिन अब सज्जनों की स्थिति यह है कि वह सक्षम भी हैं, पढ़ा भी सकते हैं, तो भी वह संतानों को जन्म नहीं देना चाहते हैं।’

भारत जल्द बनेगा हिंदु राष्ट्र- साध्वी ऋतंभरा –

उन्होंने कहा ‘देश को भी कुछ ऐसे लोग चाहिए। आप देखो संघ के कितने लाखों प्रचारक निकले. आज से 30-35 साल पहले, जिनमें से आज देश के प्रधानमंत्री भी हैं, जो देश के लिए अपना तन, मन, एक-एक पल समर्पित किए हुए हैं… तो आने वाले समय में भी इस धरती को बंजर नहीं होना चाहिए। उनकी संतानें इस देश को समझें. ऐसी हमारी देश की परंपरा रही है। मैं उसी को याद दिला रही थी।’ उन्होंने भारत के जल्द ही ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने की बात कही।

देश में समान आचार संहिता लागू हो- साध्वी –

ऋतंभरा ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की वकालत करते हुए कहा कि देश में समान आचार संहिता लागू हो। अगर देश में जनसंख्या का असंतुलन हुआ तो राष्ट्र का भविष्य अच्छा नहीं होगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने माता पिता से अपने बच्चों को संघ के प्रर्ति समर्पित करने को कहा है तो उन्होंने कहा, ‘हां , मैंने उनसे कहा था कि अपने दो बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्पित करें, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बनाएं, देश को समर्पित करें।’

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related