Trending Nowशहर एवं राज्य

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टला… शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरा

राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे  स्टेशन में बीती रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जहां रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस( shivnath express) का एक डब्बा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर गया, बहरहाल इस हादसे में किसी भी तरह के  हानी नही हुई है।

शेयर मार्केट में तेजी… जानें पूरा अपडेट

घटना की जानकारी लगते ही नागपुर डीआरएम मनिंदर उप्पल नागपुर से अपने बचाव एवं सुरक्षा अमले के साथ डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन ( railway station) पहुँचे  हैं जहा पटरी से उतरे डब्बे को पटरी पर लाने और ट्रैक मेंटेनेस( track maintanence) का कार्य किया जा रहा है।वही नागपुर( nagpur) डीआरएम मनिंदर उप्पल ने बताया की रात में शिवनाथ एक्सप्रेस जो गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी वही डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में ट्रेन का इंजन से लगा slr डब्बा पटरी से उतर गया। जिसमे किसी भी तरह की जान माल की हानी नही हुई है वही डीआरएम ने बताया की जांच रिपोर्ट( report) आने के बाद ही हादसे के कारण का पता लग पाएगा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: