अंशदायी पेंशन योजना: अब 10 की जगह 14 प्रतिशत होगा अंशदान, कर्मचारियों को होगा फायदा

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राज्य के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना (contributory pension scheme) अंतर्गत राज्य शासन के अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा। कर्मचारियों का अंशदान पूर्ववत 10 प्रतिशत ही रहेगा। सीएम भूपेश बघेल के इस निर्णय से राज्य के लगभग 3 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री का यह निर्णय निश्चित तौर पर सेवारत शासकीय सेवकों सहित उनके परिजनों के हित के लिए राहत और खुशी देने वाला है।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य शासन के अंशदान में 40 प्रतिशत के वृद्धि किए जाने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य योजना को और लाभकारी बनाकर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली पेंशन धन राशि में वृद्धि करना है। योजना के अंतर्गत अब राज्य शासन का अंशदान कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के योग का 10 प्रतिशत की जगह 14 प्रतिशत होगा। इस फैसले से राज्य शासन पर लगभग 520 करोड़ रुपये वार्षिक अतिरिक्त व्यय भार आएगा।कर्मचारी संगठनों ने किया धन्यवाद

साल 2004 के बाद नियुक्त अंशदायी पेंशन योजना के कर्मचारियों को राज्य शासन के अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की घोषणा का राज्य प्रशासनिक सेवा संघ और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। इन संगठनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह फैसला समावेशी, दूरदर्शी और संवेदनशील सोच का परिणाम है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से शासकीय सेवकों का मनोबल बढ़ेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related