Trending Nowशहर एवं राज्य

CONGRESS YOUTUBE CHANNEL : इंडियन नेशनल कांग्रेस का यूट्यूब चैनल डिलीट, अब क्या होगा ?

CONGRESS YOUTUBE CHANNEL: Indian National Congress’s YouTube channel deleted, what will happen now?

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका यूट्यूब चैनल इंडियन नेशनल कांग्रेस सोशल मीडिया साइट से हटा दिया गया है. पार्टी ने कहा कि यह किसी साजिश का हिस्सा है या फिर तकनीकी वजह, इसकी जांच की जा रही है. कांग्रेस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि पार्टी जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर कह चुके हैं कि कोई उनका साथ दे या न दे, वह यात्रा जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने इस बाबत सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. ऐसे में पार्टी अपनी रणनीति और विचारों को इस चैनल के जरिए प्रसारित कर रही थी. अब जबकि चैनल यू ट्यूब से डिलीट हो गया है, पार्टी इसे जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस ने गूगल और यूट्यूब दोनों से संपर्क साधा है. उन्हें इस समस्या के बारे में जल्द से जल्द फीडबैक देने को कहा गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस सात सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: