Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में महंगाई के विरोध में कल थाली बजाएंगे कांग्रेसी

रायपुर। बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया रायपुर पहुंचे। उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक भी ली। इसके बाद उन्होंने खैरागढ़ जीत को लेकर एक महत्वपूर्ण दावा किया। पीएल पुनिया ने कहा कि प्रदेश में हाल फिलहाल में हुए 3 उपचुनावों (दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही) में कांग्रेस को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी।

पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के तमाम विधायकों और मंत्रियों को भी खैरागढ़ में अपनी पूरी ताकत लगाने का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता हो चाहे फिर जिला स्तर का । खैरागढ़ में कांग्रेस की जीत के लिए प्रयास करेगा और हम वहां पर अच्छे मार्जिन से जीतेंगे भी। प्रदेश की सरकार ने काफी बेहतर काम किया है इस वजह से हमें वोट मिलेंगे।

पुनिया ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध करने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक कार्यक्रम तय किया गया है। जिसके मुताबिक 31 मार्च को प्रदेशभर में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल को माला पहनाकर सड़कों पर उतरेंगे। कांग्रेसी ताली और थाली बजाते नजर आएंगे। 2 से 4 अप्रैल तक अभियान जिला स्तर पर चलेगा और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब साल 2014 में कांग्रेस की सरकार थी तब पेट्रोल 71 और डीजल 55 रुपए में मिलता था। मगर अब पेट्रोल 100 के पार जा चुका है और डीजल के 90 पार बिक रहा है। केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी लगाकर 26 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। जनता परेशान है।

संगठन में बदलाव से किया इनकार

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव से फिलहाल इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद आने वाले समय में प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के संगठन पर भी आंतरिक चुनावों में इस सदस्यता अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी छत्तीसगढ़ में भी अच्छी तादाद में नए लोग कांग्रेस से जुड़े हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: