Congress Vs BJP: दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- ईडी की जांच में न करें राजनीति

Date:

Congress Vs BJP: रायपुर। राजीव भवन के निर्माण पर ईडी के समन से बिफरे छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भाजपा मुख्यालय के निर्माण की जांच करने की बात कही है. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ईडी की जांच पर राजनीति कर रही है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है. अब तक साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है. कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकने की कोशिश ना करे.

कांग्रेस नेताओं के निकाय चुनाव में हुई पार्टी की हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़े जाने पर अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को निपटाने का खेल चल रहा है. कांग्रेस डूबती हुई नाव की तरह होती जा रही है. कांग्रेस नेताओं के झगड़े को जनता ने पांच साल भोगा, अब उस झगड़े का खामियाजा खुद भोगेंगे.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related