
रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक चर्चा तेजी से हो रही है. दिल्ली की फ्लाइट से कुछ जेब कतरे आए और भाजपा की रैली में नेताओं की जेब काटकर वापस फ्लाइट से दिल्ली लौट गए. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ”अब क्या बीजेपी ने जेब कतरों का प्रकोष्ठ बना लिया है. जो जहां-जहां नड्डा की रैली होती है. वह दिल्ली से फ्लाइट से जाते हैं और जेब काट कर वापस दिल्ली लौट जाते हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर तंज
नड्डा के रोड शो में हुई थी चोरी : दरअसल हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे थे उनका यहां विशाल रोड शो था इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे वहीं भाजपा के बड़े-बड़े नेता पदाधिकारी भी इस रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान इस रैली में जेब कतरों ने जमकर हाथ साफ किया. आलम यह था कि रायपुर के एक बीजेपी नेता का तो लगभग ढाई लाख का मोबाइल ही जेब कतरे पार कर ले गए. इस घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया. मोबाइल पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में धर दबोचा और यही कारण है कि अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जोरदार हमला बोल रही है.”ये भी पढ़ें- रायपुर बीजेपी की रैली में फ्लाइट से आए थे चोर, पुलिस का खुलासा
बीजेपी पर हमला : सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के साथ-साथ दिल्ली से कुछ जेब कतरे भी आए थे.उन्होंने यहां स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जेबों को खाली किया. बड़ी संख्या में जेब कतरे अपना काम करके फिर दिल्ली वापस चले गए. सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी से सवाल किया है कि ”क्या भारतीय जनता पार्टी के पास अदानी अंबानी का पैसा कम पड़ गया. जो उन्हें अब जेब कतरों का एक नया प्रकोष्ठ बनाना पड़ा. जहां-जहां उनके राष्ट्रीय नेता जाएंगे वहां दिल्ली से वह जेब कतरे जाएंगे. यह बड़ा ही दुर्भाग्य जनक एवं हास्यास्पद स्थिति है.”