Congress ने कहा- डूबती भाजपा फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे में संजीवनी खोज रही

Date:

रायपुर । (Congress) भाजपा द्वारा फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर की गई प्रेस कांफ्रेंस और आंदोलन की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता का भरोसा खो चुकी भाजपा धर्मांतरण के फर्जी मुद्दे को उठा कर संजीवनी खोज रही है। प्रदेश की जनता भाजपा की कुचाल को समझ रही है। लोग जान रहे है जब-जब भाजपा विपक्ष में रहती मुद्दों के दिवालियेपन से जूझती है अपने अस्तित्व को बचाने वह धर्म की राजनीति शुरू कर देती है। भाजपा प्रदेश के 99 फीसदी आबादी वाले बहुसंख्यक हिन्दू समाज में यह भय पैदा करने कोशिश में लगी है कि 1 फीसदी से भी कम आबादी वाले उनके धर्म को खतरे में डाल रहे हैं। (Congress) प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है लेकिन कोई भी भाजपा नेता जबरिया धर्मांतरण को लेकर पीड़ित के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने नही गए। भाजपा नेता प्रेस कांफ्रेंस में फर्जी आंकड़े बताते है कि 200 शिकायते की गई लेकिन हकीकत में कोई भाजपा नेता रिपोर्ट लिखाने नही गया, न कोई पीड़ित सामने आया। रायपुर में भाजपाई थाने में जानबूझकर मारपीट की घटना कारित किये ताकि उनके फर्जी मुद्दे को प्रचार मिल सके।

प्रदेश कांग्रेस (Congress) के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि सत्ता के बिना भाजपा जल बिन मछली की तरह तड़प रही है और ऐसे समय धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा भावनाएं भड़काने और धर्म से धर्म को लड़ाने की कोशिशें जारी हैं। यही भाजपा का एजेंडा है। 15 साल जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब हजारों धर्मांतरण होने और अनेक शिकायतों के बावजूद धर्मांतरण के एक भी प्रकरण पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई यह भाजपा को बताना चाहिए! भाजपा को हम चुनौती देते हैं कि कांग्रेस के 3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और भाजपा जिस तरह से झूठ और फर्जीवाड़ा फैलाने में लगी है उसे देखते हुए रमन सिंह के 15 साल के शासनकाल में धर्मांतरण के प्रकरणों पर की गई कार्यवाही का विवरण सार्वजनिक करें या प्रदेश की जनता से झूठ फैलाने के लिए क्षमा याचना करें।

कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी द्वारा जिस तरह से छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान पहचान और मजदूर किसान पर थूकने की बात की गई, उस से ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा इस फर्जी मुद्दे को उछाला जा रहा है। भाजपा में नैतिक साहस हो तो चुनौती स्वीकार करके धर्मांतरण के 15 साल के विवरण और की गई कार्यवाही को सार्वजनिक करें।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपाई मुगालते में है कि वे फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को उठा कर अपना खोया आधार फिर पा लेंगे। काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती भाजपा अब धर्म के आधार पर जनता में न फुट डाल सकती न देश की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ सकती।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related