महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, मोहम्मद अकबर बोले- फर्जी फॉर्म भरा रहे भाजपाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से घोषित महतारी वंदन योजना पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की कोई योजना संचालित नहीं है। योजना के नाम पर फर्जी फॉर्म भराए जा रहे हैं। बीजेपी नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं।
अकबर ने कहा कि वोट के लिए बीजेपी जनता को ठगने में जुटी है। पहले चरण की 20 सीटों पर बीजेपी ने क्यों ये फॉर्म नहीं भरवाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत कर चुके हैं।